• +91-9219614445
  • vastumahavastu@gmail.com

कौन सी दिशा करती है जीवन की खुशियों को प्रभावित?

15-4-2021 Blog

कौन सी दिशा करती है जीवन की खुशियों को प्रभावित?.

कौन सी दिशा करती है जीवन की खुशियों को प्रभावित?

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में तरफ केवल खुशियाँ ही हो। मगर सवाल ये है कि ये खुशियां कहां से हैं और कैसे इन्हें अपने जीवन में बरकरार रखा है तो आपको बता दें काफी हद तक ये खुशियां इंसान के जीवन में वास्तु लाता है। जी हां, वास्तु शास्त्र में बखूबी बताया गया है कि कैसे घर में खुशियां आती है। दरसअल वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि खुशियों के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि केवल उस घर में आती है जो व्यक्ति अपना घर वास्तु के अनुसार बनवाता है, उसके घर में कभी किसी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां हावी नही होती न ही वहां रहने वाले लोगों की खुशियों को किसी की नजर लगती है। लेकिन वास्तु में कैसे घर को लाभदायक माना जाता है। किस प्रकार का घर, वहां रहने वाले लोगो को हर के दुख दर्द से बचा कर रखता है। इस बारे में जानना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक माना जाता है। तो चलिए आप से भी साझा करते हैं इससे से जुड़ी जानकारी, जिसमें हब आपको बताएंगे शास्त्र में घर को बनाने से जुड़ी क्या हिदायतें दी गई है। वास्तु विशेषज्ञों के अनुसर हर किसी को अपने घर की ईशा कोण यानि, उत्त्र पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखना चाहिए कयोंकि इसका संबंध जल तत्व से होता है। इसलिए इस हमेशा पावन व हल्का-फुल्का अर्थात इस दिशा में ज्यादा सामान नही रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिशा को साफ रखने वाले के परिवार के सदस्य मानसिक रोगों से पीड़ित रहते है।

वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा को सूर्य की दिशा माना जाता है। इसलिए इस दिशा का अधिक खुला होना चाहिए। ताकि इस दिशा से रोज़ाना सूर्य की किरणें घर में प्रवेश कर सकें। कहा जाता है कि प्रात्ः सूर्य की किरणें सूक्ष्म जीवाणुओं को खत्म करते घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है। जो लोग अपने घर की इस दिशा को बंद रखते हैं, तो उनके जीवन की तरक्की में बाधांए आती है।

वास्तु में अग्नि कोण यानि दक्षिण-पूर्व दिशा को भी खासा महत्व प्राप्त है, क्योंकि इस दिशा के स्वामी अग्नि देवता हैं। इसलिए यहां अग्नि तत्व से सम्बंधित वस्तुएं जैसे विघुत उपकरण एवं गैस चूल्हा रखना शुभ माना जाता है। वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार भूलकर भी इस दिशा में किसी को जल स्त्रोत नहीं बनवाना चाहिए।

चूंकि दक्षिण दिशा के स्वामी यम देव को माना जाता है, इसलिए किसी भी हालात में इस दिशा को खुला नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि इसकी दीवारें अपेक्षाकृत मोटी और ऊंची होनी चाहिए।

नैऋत्य कोण यानि दक्षिण-पश्चिम दिखा की बात करें तो वास्तु में इसका संबंध पृथ्वी तत्व से कहा गया है इस दिशा के दूषित होने पर जातक को शत्रु भय एवं दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा के स्वामी वरूण देवता को तथा तत्व वायु देव को कहा गया है। इस दिशा को कभी बंद नहीं रखना चाहिए। इससे जीवन में असफलता, मेहनत के बावज़ूद भी पूरा फल प्राप्त नहीं होता।

उत्तर-पश्यिम दिशा को वास्तु शास्त्र में वायव्य कोण के नाम से भी जाना जाता है। वास्तु शास्यिों के मुताबिक इस दिशा के शु( और वास्तुदोषमुक्त रहने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

उत्तर दिशा का संबंध जल तत्व से होता है तथा इस दिशा के प्रतिनिधि देव धन के स्वामी कुबेर को कहा जाता है। वास्तु के अनुसार इस दिशा में कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए न ही इस दिशा को बंद करना चाहिए। इससे आर्थिक समस्याएं पैदा होती है।

all comments

  • Seereette
    April 18, 2024,

    Tnitqt Kamagra Sverige https://bestadalafil.com/ - buying generic cialis online safe Svdxpl cialis average cost Ximvbh Cialis Cialis Frau Forum Brsvan https://bestadalafil.com/ - Cialis Viagra Super Active Coupon Code Jkrnuz

  • Immodia
    April 18, 2024,

    tab ivermectin 3mg Buy Viagra Overnight Shipping

  • Emaccum
    April 18, 2024,

    Estrogen receptor negative subtypes include HER2 positive and triple negative breast cancer, both of which are more frequent and have higher death rates in African American women compared with Caucasian women lasix iv to po

  • zootoug
    April 18, 2024,

    Einstein was actually missing an area that normally serves to separate two wrinkles in the rear portion of the brain generic cialis online europe If the pregnancy test is positive, an ultrasound will be done several weeks later to see if the embryo has implanted to confirm the pregnancy

  • bandack
    April 18, 2024,

    can girls take viagra It is precisely because the registration of new drugs is too easy, which has led to the emergence of many companies like laifu medicine

  • bandack
    April 18, 2024,

    read more Dr Miller did a fantastic job with my cataract surgery on both my eyes last summer generic cialis vs cialis

  • bandack
    April 18, 2024,

    After three negative pregnancy tests, we decided to move to a more aggressive approach as 3- 4 cycles per medication is the norm over the counter viagra walgreens This is the seed of the three ancient elf torasemide o lasix trees, Under the action of magic, the original ancient tree bears this fruit that gathers all the essence, and then withers

Leave a reply

Logo

free counter

our services

quick links

get in touch