उत्तर-पूर्व: पूरे घर का मस्तिष्क उत्तर-पूर्व कहलाता है। इसको देवताओं का कोना भी कहा जाता है, और ईशान कोण भी इसी दिशा को कहते हैं।
आपके पास जीवन में चार अवसर आए, उनमें से आपको कौन से अवसर का लाभ उठाना है किस अवसर लेना अथवा किसको छोड़ना है। या फिर कौन सा अवसर हमें लाभ दे सकता है उसे जांचने-परखने की क्षमता इसी दिशा की होती है।
यह दिशा हमें मानसिक रूप से स्पष्टता देती है और सही अवसर को पहचान कर उस पर अमल करने की दृष्टि मिलती है।
इस कोने को हमें अच्छी तरह से साफ-सुथरा रखना चाहिये। और किसी भी तरह का कूड़ा-कबाड़ यहां नहीं होना चाहिये।
जैसा कि यह देवताओं का कोना भी कहा जाता है तो आप यहां पर मन्दिर भी बना सकते हैं और उसके अतिरिक्त इस दिशा में ध्यान भी किया जाता सकता है।
#nedirection #vmv #vmvvastumahavastu
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments