अभी तक पिछली 3 पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि ब्राह्मीणी भूमि, क्षत्रिय भूमि, वैश्य भूमि किस प्रकार की होती है, अब इस पोस्ट में आप जानेंगे कि शूद्र भूमि किस तरह की होती है।
शूद्र भूमि
जिस भूमि की मिट्टी कालापन लिये हुये हो और जो मदिरा से मिलती हुई गंध छोड़ती है वह शूद्र भूमि की पहचान होती है। इस जीभ पर रखने पर एकदम कड़वा स्वाद महसूस होता है। इसको स्पर्श करने पर कठोरता का अहसास होता है यानि यह भूमि कठोर स्वभाव वाली होती है। इस भूमि के चारों ओर बेकार की झाड़ियां पाई जाती हैं।
निवास हेतू आवास बनाने के लिये यह भूमि पूर्णतया अशुभ होती है, यदि इस भूमि पर निवास स्थान बनाया जाता है, तो यहां रहने वाले सदस्यों का स्वभाव एकदम कठोर हो जाता है और उनके बीच में परस्पर झगड़े अथवा कलेश की स्थिति बनी रहती है। अतः इस तरह की भूमि पर निवास स्थान बिल्कुल भी नहीं बनाया जाना चाहिये।
VMV Vastu Maha Vastu
4, Rama Market, Garh Road, Meerut
9219614445, 9219618699, 9568964080
vastumahavastu@gmail.com
www.vastumahavastu.co.in
अधिक टिप्स व जानकारी के लिये हमारा यूटयूब चैनल और ब्लाग विजिट करें
youtube.com/c/VMVvastumahavastu
vastumahavastu.co.in/blog.php
#vmv #vmvvastumahavastu #plotvastu
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments