मानव भवन में समृद्धि आने का रास्ता मुख्य द्वार होता है, इसलिये वास्तु शास्त्री सर्वप्रथम जब किसी को वास्तु परामर्श देते हैं तो सबसे पहले वे मुख्य द्वार की दिशा देखते हैं कि भवन का मुख्य प्रवेश द्वार किस दिशा में आ रहा है, क्योंकि बाकि दिशायें तो अपना प्रभाव दिखायेंगी ही परन्तु मुख्य द्वार से भी भवन निवासियों के कारोबार, परिवार और स्वास्थ्य पर सकारात्मक अथवा नकारात्मक प्रभाव अवश्य ही पड़ता है।
यदि भवन का मुख्य द्वार किसी गलत दिशा में है तो भवन निवासियों पर नकारात्मक प्रभाव आयेंगे ही इसलिये भवन के मुख्य द्वार दिशा को देखकर सर्वप्रथम मुख्य द्वार की रैमेडी की जाती है। मुख्य प्रवेश द्वार मनुष्य के कारोबार या धन प्रवाह के साथ-साथ मनुष्य के सोचने-समझने की शक्ति को भी प्रभावित करता है।
पूरी सृष्टि पर ब्रह्माण्ड ऊर्जायें मौजूद हैं और जब वे अलग-अलग प्रवेश द्वार के माध्यम से भवन में प्रवेश करती हैं तो वे मनुष्य पर अलग-अलग प्रभाव डालती हैं। इसको आप इस तरह से भी समझ सकते हैं कि जब सूर्य किरण किसी प्रिज़्म से होकर निकलती हैं तो सूर्य किरण भी अलग-अलग सार रंगों में विभाजित होकर निकलती हैं, इसी प्रकार ब्रह्माण्डीय ऊर्जा भी विभिन्न प्रवेश द्वार से निकलकर अलग-अलग प्रभाव देती हैं।
1. प्रवेश द्वार के पास किसी तरह की गन्दगी व कूड़ा-करकट इकट्ठा न करें, ऐसा करने से घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होती और उसका प्रभाव कम हो जाता है।
2. जिस तरह आप अपने घर को सजाते हैं उसी तरह मुख्य द्वार को विशेष रूप से सजाया जाना चाहिये, अक्सर देखा गया है कि मनुष्य अपना घर अन्दर से तो सजा लेते हैं परन्तु मुख्य द्वार को अक्सर ऐसे ही छोड़ देते हैं, जबकि वास्तु दृष्टि से मुख्य द्वार की उपेक्षा करना अच्छा नहीं होता है।
3. मुख्य प्रवेश द्वार को बिल्कुल सैन्टर में न बनाकर उसको थोड़ा लैफ्ट या राईट साईड में बनायें।
4. किसी भी प्रकार का कूड़ा-करकट, कूड़े का ढ़ेर, टूटी अथवा जर्जर हालत की इमारत भी मुख्य द्वार के सामने होना अच्छा नहीं होता, इसकी वास्तु अनुसार रैमेडी अवश्य करवानी चाहिये।
5. मुख्य प्रवेश के द्वार के सामने कोई गड्ढा होने की स्थिति में इसकी रैमेडी करानी जरूरी होती है।
इस पोस्ट के माध्यम से अन्य लोग भी लाभ ले पायें, इसलिये इसको अपने सोशल पेज पर शेयर अवश्य करें।
#vmvvastumahavastu #vastuformaindoor #entrancevastu
Office: 4, Rama Market, Garh Road, Meerut - 250002 (U.P.)
Enquiry - 9219614445, 7417375693, 9219618699, 9568964080
Email: vastumahavastu@gmail.com, Official Website: www.vastumahavastu.co.in
Course Landing Page : Group Online Vastu Course
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments