यदि आप एक सफल रैटस्टोरेन्ट चलाना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम यह चाहिये कि आपके रैटस्टोरेन्ट की रसोई में पकाया जाने वाला भोजन का स्वाद काफी उत्तम होना चाहिये। क्योंकि रैटस्टोरेन्ट पहली चीज यही होती है आपके ग्राहक को रैटस्टोरेन्ट की तरफ आकर्षित करने के लिये, बाकी सभी चीजें उसके बाद मैटर करती हैं।
तो चलिये आपको बताते हैं कि किस तरह वास्तु के द्वारा आप अपना एक सफल रैटस्टोरेन्ट चला सकते हैं।
सर्वप्रथम आपको अपनी रसोई का ध्यान रखना होता है, आपके रैटस्टोरेन्ट की रसोई साफ-सुथरी होनी चाहिये। रैटस्टोरेन्ट में रसोई को आप दक्षिण दिशा में ही बनायें, क्योंकि दक्षिण दिशा में बनी हुई रसोई में खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है। आप अच्छे से अच्छा शैफ रख लें लेकिन अगर आपकी रसोई दक्षिण के अलावा किसी और दिशा में है तो खाने में वो स्वाद नहीं आयेगा, अगर यह उत्तर दिशा में है तो भोजन का स्वाद फीका-फीका सा रहता है।
इसके बाद आता है कैश काउन्टर, रैटस्टोरेन्ट में कैश काउन्टर सदैव उत्तर दिशा में होना चाहिये। क्योंकि यह धन की दिशा होती है, इस दिशा में बनाया गया कैश काउन्टर धन अर्जन के अवसर सरलता से लाता रहता है।
वास्तु महा वास्तु
किसी भी प्रकार की वास्तु कन्सन्लटैन्सी के लिये सम्पर्क करें।
#vastuforrestaurant #vastu #vastuconsultancy #vmv #vmvvastumahavastu
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments
kavita shinde
February 23, 2025,my hall is in ESE so i can not put the dustbin in this side. I have placed dustbin in WSW. please suggest remedies.