सà¤à¥€ दिशायें यदि सनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ में हैं और यदि किसी फिर à¤à¥€ किसी à¤à¤• ततà¥à¤µ में असनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ है तो उस सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ में उस दिशा से समà¥à¤¬à¤¨à¥à¤§à¤¿à¤¤ गà¥à¤£ डिसà¥à¤Ÿà¤°à¥à¤¬ हो जाते हैं। वासà¥à¤¤à¥ का पूरà¥à¤£à¤¤à¤¯à¤¾ लाठलेने के लिये à¤à¤µà¤¨ अथवा इमारत में वासà¥à¤¤à¥ की सà¤à¥€ दिशायें सनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ में होनी आवशà¥à¤¯à¤• होती हैं अनà¥à¤¯à¤¥à¤¾ वासà¥à¤¤à¥ का पूरा लाठनही मिल पाता है।
कà¥à¤› घरों में यह देखा गया है कि उनके जीवन में उथल-पà¥à¤¥à¤² चलती रहती है। वे कà¤à¥€ à¤à¤• वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° अथवा नौकरी में नहीं टिक पाते हैं, किसी न किसी कारण से वे अपना वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° अथवा नौकरी बदलते रहते हैं। उनके जीवन में बहà¥à¤¤ बड़ी उलà¤à¤¨ चलती रहती है। योगà¥à¤¯à¤¤à¤¾ अनà¥à¤¸à¤¾à¤° सैलरी न मिलना अथवा जलà¥à¤¦à¥€-जलà¥à¤¦à¥€ नौकरी या वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° बदलने जैसी सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ बनी रहती हैं।
अमूमन देखा गया है कि जब दकà¥à¤·à¤¿à¤£-पशà¥à¤šà¤¿à¤® दिशा में किस तरह का असनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ आ जाता है तब इस तरह की सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¥€ बन जाती है। पीला रंग दकà¥à¤·à¤¿à¤£-पशà¥à¤šà¤¿à¤® दिशा के अनà¥à¤•à¥‚ल होता है इसके अतिरिकà¥à¤¤ लाल व काला रंग à¤à¥€ इस दिशा में आ सकता है। परनà¥à¤¤à¥ यदि इससे अलग कोई रंग इस दिशा में आता है यह दिशा के असनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ का कारण बन जाता है। इसके अतिरिकà¥à¤¤ यदि इस दिशा में शौचालय है तो à¤à¥€ यहाठका वासà¥à¤¤à¥ सनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ बिगड़ जाता है। इस दिशा में वासà¥à¤¤à¥ सनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ बनाकर इस दिशा के गà¥à¤£ को ठीक किया जा सकता है। इसलिये मनà¥à¤·à¥à¤¯ को अपने जीवन से असà¥à¤¥à¤¿à¤°à¤¤à¤¾ दूर करने के लिये दकà¥à¤·à¤¿à¤£-पशà¥à¤šà¤¿à¤® को चैक करना चाहिये, और इस दिशा में उपजे असनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¨ को ठीक करके अपनी लाईफ को सनà¥à¤¤à¥à¤²à¤¿à¤¤ रखना चाहिये।
#VMVVastuMahaVastu #TrendingatVMV #Meerut #VastuTipsforSouthWest
Office: 4, Rama Market, Garh Road, Meerut - 250002 (U.P.)
Enquiry - 9219614445, 8868880884, 8979914481, 9219618699
Email: vastumahavastu@gmail.com, Official Website: www.vastumahavastu.co.in
Course Landing Page : Group Online Vastu Course
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments