पढ़ाई करने का कमरा उत्तर दिशा में बनवाना चाहिये। इसके अतिरिक्त कमरे में किताबों की रैक या अलमारी पूर्व या उत्तर दिशा में ही होनी चाहिए। पढ़ने वाली टेबल, लाइब्रेरी और रैक पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें, और पढ़ते समय समय चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में ही होना चाहिए।
शास्त्र के अनुसार, मेडिकल, लॉ, कंप्यूटर आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अपनी पढ़ाई का कमरा दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। साथ ही स्टडी टेबल पर ग्लोब या तांबे का पिरामिड रखने से लाभ होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर बनी रहती है। यदि आप अकाउंट, संगीत, बैंक, व्यापार प्रबंधन आदि की तैयारी कर रहे हैं तो आपको उत्तर दिशा को चुनना चाहिए, जबकि रिसर्च, साहित्य, इतिहास, दर्शनशास्त्र एवं दूसरे गंभीर विषयों की तैयारी करने वालों को पश्चिम दिशा में ही अपने लिए पढ़ाई का कमरा रखने से लाभ होता है। दरअसल वास्तु के अनुसार, पढ़ाई का कमरा तैयार करने से आपकी एकाग्रता में वृद्धि होती है और लक्ष्य प्राप्ति में सफलता मिलती है।
4, Rama Market, Garh Road, Meerut
9219614445, 9219618699, 9568964080
vastumahavastu@gmail.com
www.vastumahavastu.co.in
Learn Group Online Vastu Course
#vastuforprofessionalstudy #professionalstudyroom #vmv #vmvvastumahavastu
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments