कुछ समय पहले मैं अपने एक दोस्त के साथ बैठा हुआ था वे अपने एक मित्र के बारे में बता रहे थे कि उनका स्टेशनरी का व्यापार काफी समय से ठन्डा पड़ा हुआ है और अब तो यह स्थिती हो गई कि शाम तक भी कोई ग्राहक दुकान में नहीं आता है, अब तो दुकान खोलना भी भारी लगता है। पूरे दिन खाली बैठकर खाली हाथ घर जाना पड़ता है। न तो दुकान का खर्चा निकलता है न ही घर का।
तब उन्होने मुझसे आग्रह किया कि मैं अपने किसी VMV Expert को उनके यहाँ भेजूं। मैने अगले दिन उनके यहाँ अपने VMV Expert Mr. Yogesh को भेजने को कहकर चला आया।
अगले दिन VMV Expert Mr. Yogesh जब उनके यहाँ गये तो तो उन्होने देखा कि उनकी दुकान करीब 8x8 की पश्चिम मुखी थी। उनकी दुकान का पेन्ट भी कुछ इस तरह के रंगो से रंगा गया था कि उनके यहाँ पृथ्वी तत्व काफी असंतुलन में था।
उन्होने उनकी दुकान का मैप देखकर उस पर 16 दिशायें बनाकर अध्ययन करने पर पाया कि वहाँ सभी ज़ोन काफी कमजोर थे। उत्तर दिशा जोकि अवसर यानि अपाॅर्चुनिटी के लिये होती है वहाँ पर से लाल रंग का सामान हटाने को कहा और इसके अतिरिक्त उन्हे धन अर्जन के अवसर बढ़ाने हेतू उनकी उत्तर की दीवार पर एक हरे रंग की फसल की सीनरी लगाने को कहा। पश्चिम दिशा हरे रंग से पेन्ट की गयी थी जोकि उनके लाभ को रोक रही थी, उसको बदलकर हमने उनकी दुकान की दीवारों का रंग क्रीम कलर से करने को कहा, जिससे उनके लाभ वाली दिशा के साथ-साथ बाकी कमजोर हो रहे जोन्स का भी संतुलन बन गया।
बस यही छोटे से उपाय हमने उनकी दुकान के लिये बताये और कुछ दिन मि. अनुपम ने खुद फोन करके बताया कि यह मामूली से बिना तोड़-फोड़ के उपाय करने के बाद फिर से उनकी दुकान में ग्राहकी शुरू हो गई है।
VMV Vastu Maha Vastu में बिना तोड़-फोड़ किये रंगों 16 दिशाओं व तत्वों के आधार पर वास्तु का संतुलन बनाया जाता है।
किसी भी प्रकार की वास्तु परामर्श के लिये सम्पर्क करें।
4, Rama Market, Garh Road, Meerut
9219614445, 9219618699, 9568964080
vastumahavastu@gmail.com
www.vastumahavastu.co.in
Learn Group Online Vastu Course
#vastulivecasestudy #vmvcasestudy #vmv #vmvvastumahavastu
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments