निश्चित रूप से सीढ़ियाँ एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के प्रयोग की जाती हैं, वास्तुशास्त्र में कहा जाता है कि भवन को वास्तु सम्मत बनाने से भवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, परन्तु कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जहाँ वास्तु का कोई प्रभाव नहीं होता है यानि आप उन्हें कहीं भी अपनी जरूरत के अनुसार बना सकते हैं।
मानव भवन में सीढ़ियाँ ऐसा ही घटक है जिस पर वास्तु का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और उन्हें कहीं भी अपनी जरूरत अनुसार बना सकते हैं।
वहीं सीढ़ियों से जुड़े कुछ भ्रम भी मौजूद हैं, जैसे-
1. सीढ़ियों में स्टैप्स की संख्या विषम होनी चाहिये।
2. सीढ़ियों एक विशेष दिशा में होनी चाहिये।
3. सीढ़ियां क्लाक या एन्टी-क्लाक वाईज़ होनी चाहिये।
तो हम आपको बता दें ये सब सीढ़ियों से जुड़े हुये भ्रम हैं, और इनका वास्तु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
#vastuforstairs #stairsvastu #vmv #vmvvastumahavastu #stairsvastumyth
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies
all comments