दक्षिण दक्षिण पश्चिम दिशा पृथ्वी तत्व से जुड़ी होती है, पीला रंग इस दिशा के लिये अनुकूल रंग होता है। इस दिशा में जो भी सजावट, पेन्ट या रंग से जुड़े अन्य कार्य करने हों वह पीले रंग से करने चाहिये। ऐसा करने से यह दिशा पूर्ण सन्तुलन में बनी रहती है। इसके अतिरिक्त और भी अन्य कारक होते हैं जो इस दिशा को सन्तुलन में बनाये रखते हैं अथवा कुछ कारक ऐसे भी होते हैं जिनसे इस दिशा में असन्तुलन उत्पन्न हो जाता है। भवन में 16 दिशायें और 45 देवताओं एवम् असुरों का वास होता है। जहाँ देवतागण सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करते हैं, वहीं असुर नकारात्मक ऊर्जाओं का उत्सर्जन करते हैं। गन्धर्व और भृंगराज असुरों के द्वारा दक्षिण दक्षिण पश्चिम दिशा का निर्वहन किया जाता है जोकि भवन में निवास करने वाले सदस्यों के खर्चे और अपव्यय का प्रबन्धन किया जाता है।
किसी भी प्रकार के खर्चे और अपव्यय के लिये यही दिशा जिम्मेदार होती है, यदि यह दिशा अच्छे सन्तुलन में है तो भवन में निवास करने वाले सदस्यों के खर्च नियन्त्रण में रहते हैं और अपव्यय भी व्यवस्थित रहते हैं और यदि यह दिशा वास्तु दोष से ग्रस्त है तब भवन के सदस्यों के खर्चे बेलगाम रहेंगे और अपव्यय भी अव्यवस्थित रहेंगे। यह दिशा शौचालय अथवा डस्टबिन रखने के लिये बहुत ही उत्तम होती है परन्तु इनका रंग पीला होना चाहिये, गहरा या हल्का उससे कोई फर्क नही पड़ता। परन्तु यदि आपने यहाँ दक्षिण दक्षिण पश्चिम दिशा में किसी भी प्रकार की घूमने वाली डिवाईस लगा दी है तो यहाँ का वास्तु असन्तुलित हो जायेगा जिसके परिणामस्वरूप भवन निवासियों के खर्चे अप्रत्याशित रूप से बढ़ने शुरू हो जायेंगे। अतः इस दिशा में किसी भी प्रकार की घूमने वाली वस्तुये नही रखनी चाहिये, जैसे- वाशिंग मशीन, साईकिल, पंखा आदि।
कीमती वस्तुयें भी इस दिशा में वर्जित हैं, कीमती वस्तुयें यदि इस दिशा में रखी जाती हैं तो वह खराब होनी शुरू हो जाती हैं। किन्तु इस दिशा में पीले रंग का खाली फूलदान अथवा पीले रंगों से भरा हुआ फूलदान अथवा पीले रंग के फूल की फोटो लगाने से यह दिशा प्रभाव में रहती है। वास्तु से सम्बन्धित अन्य किसी जानकारी के लिये कमेन्ट बाक्स में पोस्ट करें।
#VMVVastuMahaVastu #TrendingatVMV #SSWDirection
Office: 4, Rama Market, Garh Road, Meerut - 250002 (U.P.)
Enquiry - 9219614445, 8868880884, 8979914481, 9219618699
Email: vastumahavastu@gmail.com Official Website: www.vmvvastu.com
© Copyright 2018, All Rights Reserved, Vastu Maha Vastu | Design And Developed By Gyan Uday Technologies