• +91-9219614445
  • vastumahavastu@gmail.com

पश्चिम मुखी भवन में गार्डन का प्रभाव

5-11-20 Blog

पश्चिम मुखी भवन में गार्डन का प्रभाव.

पश्चिम मुखी भवन में गार्डन का प्रभाव

 

    छोटा या बड़ा कैसा भी भवन हो उसमें मनुष्य उपलब्ध जगह के अनुसार छोटा या बड़ा गार्डन बना ही लेता है क्योंकि गार्डन के घर में बने होने से एक तो स्वच्छ प्राण वायु उपलब्ध होती है और अगर कभी आप तनाव महसूस करते हैं तो भी आप गार्डन में कुछ देर जाकर यदि समय बिताते हैं तो प्रकृति के पेड़-पौधों के बीच बैठने से आपका तनाव कम हो जाता है और मन में अच्छा महसूस होने लगता है। इसके अतिरिक्त पेड़-पौधों के बीच बैठने से मन प्रसन्न रहता है।

 

    अक्सर देखा गया है कि सामान्यतः गार्डन को घर के प्रवेश द्वार के समीप बनाया जाता है, क्योंकि ऐसा करना व्यवहारिक होता है घर के लिविंग एरिया के बाहर ओपन स्पेस होना अच्छा अहसास देता है। परन्तु यदि कोई भवन पश्चिम मुखी है और उसके प्रारम्भ में यदि गार्डन बना दिया जाता है तो यह वी-एम-वी- वास्तु महा वास्तु अनुसार पश्चिम दिशा में वास्तु का असन्तुलन कर देता है क्योंकि पश्चिम दिशा में गार्डन आ जाने से पश्चिम दिशा में हरा रंग आ जाता है जोकि पश्चिम दिशा में बिल्कुल विपरीत रंग है। ऐसी स्थिति में भवन में लाभ के साथ-साथ सामाजिक एरिया भी असन्तुलित हो जायेगा। 

 

    ऐसे भवन में निवास करने वाले सदस्यों के द्वारा किये गये प्रयासों से कमाया गया लाभ उनके हाथ में नहीं आ पाता है, कितना ही वह प्रयास कर लें परन्तु अन्तिम लाभ उनको प्राप्त नहीं हो पाता है। 

GROUP ONLINE VASTU COURSE - Starting New Batch - 5 December 2020

Enquiry - 9219614445, 7417375693, 9219618699, 9568964080

    दूसरा नुकसान यह होता है कि सामाजिक एरिया उनका खराब हो जाता है उनके सामाजिक रिश्ते खराब होने लगते हैं, जिससे उनके यहाँ सामाजिक लोगों का आना-जाना कम हो जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी छवि खराब होने लगते हैं और उनसे दूरी बना लेते हैं।

 

    इस प्रकार पश्चिम मुखी में घर की शुरूआत में (पश्चिम दिशा में) गार्डन बनाना गलत होता है। पश्चिम मुखी भवन में गार्डन हमेशा शुरूआत में न बनाकर आखिर में (पूर्व दिशा में) बनाया जाना लाभदायक होता है।

 

 

#vmvvastumahavastu #vastuforwestdirectiongarden

VMV Vastu Maha Vastu

Office: 4, Rama Market, Garh Road, Meerut - 250002 (U.P.)

Enquiry - 9219614445, 7417375693, 9219618699, 9568964080

Email: vastumahavastu@gmail.comOfficial Website: www.vastumahavastu.co.in

Course Landing Page : Group Online Vastu Course

all comments

Leave a reply

Logo

free counter

our services

quick links

get in touch