• +91-9219614445
  • vastumahavastu@gmail.com

रसोईघर में लाल रंग का वास्तु प्रयोग

14/09/2024 Blog

रसोईघर में लाल रंग का वास्तु प्रयोग .

गृहणी के लिये घर में रसोई एक महत्वपूर्ण जगह है जहाँ वह परिवार के सभी सदस्यों के लिये पौष्टिक भोजन पकाते हैं। मनुष्य की हैल्थ के साथ-साथ रसोईघर धन के लिये भी महत्वपूर्ण है, और इस दिशा में लाल रंग का अत्यन्त ही महत्व होता है। इसलिये यदि वास्तु के बनाये गये नियमों के अनुसार रसोईघर का निर्माण / सजावट किया जाये तो यह बेहद लाभकारी नतीजे मनुष्य को देता है। 

परन्तु यह स्मरण रखना भी आवश्यक है कि किसी भी चीज की अधिकता फायदे के स्थान पर नुकसान का भी स्रोत बन जाता है, इसलिये रंग व वस्तुओं को कहाँ इस्तेमाल करना है उसका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। रंग से याद आया कि इस पोस्ट के माध्यम से हम लाल रंग की बात कर रहे हैं तो लाल रंग के इस्तेमाल करने से पहले यह जानना उससे भी आवश्यक है कि लाल रंग को किस दिशा में इस्तेमाल करना होता है। 

आपने यह तो जान लिया कि लाल रंग रसोईघर के लिये लाभकारी है आपने आधा ही लेख पढ़ा और बाकी छोड़कर रसोईघर में घुस गये और पूरी किचन को ही लाल कर डाला, फिर आप कहेंगे कि आपने लाल रंग बताया और हमने रसोईघर को लाल कर दिया भी फिर भी कोई लाभ नही मिला। 

तो ऐसे रीडर के लिये मेरा सुझाव है कि किसी भी लेख को पूरा पढ़ें और तब उसको अच्छी तरह से जान-समझकर उसको लागू करें। आधा-अधूरा लेख पढ़कर कभी भी कोई उपाय लागू न करें। मैं ऐसा समझता हूँ कि आपको मेरी बात समझ में आ गई होगी। अब आगे बढ़ते हैं, इसको नीचे दिये गये चार्ट के अनुसार समझते हैं कि लाल रंग कहाँ आयेगा, कहीं ऐसा न हो कि आप पानी कि दिशा में अग्नि को ले जायें और स्वास्थ्य तो दूर की बात है आपके जीवन में धन के अवसर भी गायब हो सकते हैं। क्योंकि अग्नि पर तो पानी फेंक कर आप उसको बुझाने का काम कर रहे हैं।

चार मुख्य दिशाओं में जो दक्षिण दिशा है वह लाल रंग यानि अग्नि से जुड़ी होती है और अग्नि दो चीजों का मुख्य रूप से निर्वहन करती है एक तो स्वाद और दूसरा धन का फ्लो अब किस तरह से रसोईघर, अग्नि व लाल रंग का उपयोग करके आप यह दोनो लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जैसा कि आपने जाना कि लाल रंग अग्नि से सम्बन्धित है और अग्नि को दक्षिण दिशा पसंद है या ऐसा कह सकते हैं यह इसकी अपनी जगह है, लाल रंग का सही तरह से इस्तेमाल करके किस तरह से हम धन और भोजन का स्वाद बेहतर बना सकते हैं, यह हम इस पोस्ट में जानेंगे।  

 

Vastu Maha Vastu
Contact for Vastu Consultancy
Call : +91-9219614445, +91-8868880884

#kitchenvastu #vastumahavastu #vastuconsultancy #vastucourse

Logo

free counter

our services

quick links

get in touch