• +91-9219614445
  • vastumahavastu@gmail.com

उत्तर दिशा का गुण

26-10-21 Blog

उत्तर दिशा का गुण .

उत्तर दिशा का गुण

 

मनुष्य के जीवन में नई अपॉर्चुनिटी नए अवसर धान कमाने के अवसर हो चाहे नौकरी के अवसर हो या किसी भी प्रकार के जीवन में अवसर। घूमने का अवसर या किसी भी प्रकार का जो एक प्रकार का अवसर या मौका कहला सकता है, उसमें धन कमाना भी हो सकता हैं और यह किसी भी रूप में आपको मिल सकता है। यह सभी प्रकार के अवसर उत्तर दिशा से मिलते हैं।
1- नौकरी के अवसर
2- शादी के अवसर
3- दुकानदार के लिए ग्राहक अवसर 
4- प्रोमोशन के अवसर 

उत्तर दिशा का दुष्प्रभाव - इस दिशा में दोष होने पर धान की कमी व गृहस्वामी व्यसन (लत) में लिप्त होने की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं, और उनकी जीवन से अवसर लुप्त हो जाते हैं यानि जो अवसर उनको मिलने चाहिये थे वो भी नहीं मिल पाते हैं। स्थाई धन के लिए कुबेर की दिशा साफ़ व सुन्दर होने चाहिये।

अनुकूल कलर - नीला
अनुकूल शेप - लहरनुमा
देवता - कुबेर

 

उत्तर मुखी प्लाट में सर्वोत्तम द्वार -
N3 - (मुख्य) धन और पुत्र प्राप्ति - अत्यधिाक धान प्राप्ति, नये-नये कार्यों में लाभ लगातार धन में वृि)।
N4 - (भल्लाट) अत्यधिक धन सम्पत्ति प्राप्ति - सभी दिशाओं से धन वर्षा, पुरखों से धन व जायदाद की प्राप्ति।

इसको एक उदाहरण से समझते हैं-
नार्वे के एक वायलिन-वादक की कथा भी बहुत प्रसिद्ध है, उसे अपनी साधना में यह भी न पता रहता कि दिन है या रात उसने खाना भी खाया है या नहीं। 
    एक बार एक बड़ी मशहूर गायिका मालब्रेन उसकी खिड़की के नीचे से गुजर रही थीं और वह युवक उस समय वायलिन का अभ्यास कर रहा था। वायलिन के तारों से निकला ऐसा हृदयस्पर्शी संगीत उसने आज तक नहीं सुना। उस दिन मालब्रेन के संगीत का कार्यक्रम था। हॉल खचाखच भरा हुआ था, परन्तु किसी वजह से वह आयोजन स्थल पर न पहुँच पाईं। जनता उतावली हो चुकी थी, तब आयोजक उसी ओलबुल नामक वायलिन वादक को वहाँ बुला कर ले आये और गायिका मालब्रेन के स्थान पर उन्होने वहाँ वायलिन का प्रोग्राम आरम्भ किया। ओलबुल ने एक घण्टे तक वायलिन बजाया और ऐसा समां बाँधा कि उस एक घण्टे के शो के तुरन्त बाद ही वह संसार के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञों की श्रेणी में आ गये। अवसर उनके द्वार पर आया और उन्होने भरपूर गर्मजोशी से उसका स्वागत करते हुये धन और नाम कमाया।

 

#VMVVastuMahaVastu #TrendingatVMV #Meerut #NorthDirectionEffects

VMV Vastu Maha Vastu

Office: 4, Rama Market, Garh Road, Meerut - 250002 (U.P.)

Enquiry - 9219614445, 8868880884, 8979914481, 9219618699

Email: vastumahavastu@gmail.comOfficial Website: www.vastumahavastu.co.in

Course Landing Page : Group Online Vastu Course

Logo

free counter

our services

quick links

get in touch